अखिल भारतीय जन संघर्ष समिति एवं राष्ट्रीय नाई क्रांति सेना सह श्री श्री बाबा धर्म दास पूजा एवं मंदिर निर्माण समिति के संथापक सह अध्यक्ष भाई अरुण शर्मा के नेतृत्व में गंगा हॉस्पिटल में फल वितरण किया गया

Spread the love

अखिल भारतीय जन संघर्ष समिति एवं राष्ट्रीय नाई क्रांति सेना सह श्री श्री बाबा धर्म दास पूजा एवं मंदिर निर्माण समिति के संथापक सह अध्यक्ष भाई अरुण शर्मा के नेतृत्व में गंगा हॉस्पिटल में फल वितरण किया गया श्री अरूण शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा इस वर्ष संगठन 11गरीब लङकी की शादी कराई गई 5गरीब की श्रार्द्ध कर्म सहयोग किया गया 7 गरीब को गम्भीर बिमारी इलाज कराने में मदद किया गया महिला अध्यक्ष रितु शर्मा ने कहा कि जब कोई सहयोग के लिए आया उन्हे तत्काल मदद किया जाता जुगेश्वर ठाकुर ने कहा की रात हो या दिन हर समय सभी के साथ खङे होकर मदद करने के लिए तेयार रहते हैं क्रार्यक्रम को सफल बनाने कान्ति लाला सैन,मुकेश कुमार,अनिल यादव, शंकर बलवीर, सतेन्द्र, मनोज,राजु, राजकुमार, नन्दू सिंह पंकज राजक, उदय, अजय कुमार, भरत गोप, सुरेन्द्र शर्मा, दिलीप ठाकुर छोटु शर्मा कुलदिप अन्य सभी लोग का अहम भूमिका रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *