जमशेदपुर: परसुडीह थाना के छोटा बाबू पर कार्रवाई की मांग के साथ पूर्व जिला परिषद पहुंचे एसपी कार्यालय, कहा – छोटा बाबू ने बंगला भाषा में शिकायत बोलने से किया था मना

Spread the love

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथ नगर में एक बिल्डिंग में काम करने के दौरान पांच मंजिला से गिरकर सुकुमार कर्मकार की शनिवार को मौत के मामले में एक नया मामला सामने आया है। पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने एसएसपी ऑफिस में सोमवार को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि परसुडीह थाने के छोटा बाबू ललन सिंह ने पिंटू दत्ता और परिजनों को बांग्ला बोलने से रोक दिया और कहा कि थाने में हिंदी में बात करो। बांग्ला में बात मत करो। पिंटू दत्ता ने इसी बात को इशू बना लिया है। उन्होंने एसएसपी से मामले की जांच कर ललन सिंह पर कार्यवाही की मांग की है। पिंटू दत्ता ने कहा कि वह इस मामले को आगे तक ले जाएंगे। सभी बांग्ला भाषी नाराज हैं। सभी बांग्लाभाषियों को बताएंगे कि बांग्ला भाषा के साथ किस तरह का व्यवहार थाने में किया गया। उन्होंने एसपी से भी मामले की शिकायत की। पिंटू दत्ता ने बताया कि एसपी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। दूसरी तरफ परसुडीह थाना के ललन सिंह का कहना है कि उन्होंने बांग्ला भाषा का विरोध नहीं किया। बांग्ला भाषा में वह लोग बोल रहे थे। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था इसीलिए उन्होंने कहा कि हिंदी में बताइए तो हम आपकी समस्या को समझेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *