खूंटपानी प्रखंड के पान्ड्राशाली चौक परिसर में भाजपा प्रखंड कमेटी की बैठक मंडल अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पार्टी की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही आगामी 5 जुलाई को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का खूंटपानी दौरा को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू ने कहा कि 5 जुलाई को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटपानी प्रखंड का दौरा करेंगे। जिसमें रूईडीह गांव में स्वर्गीय श्याम बानरा के परिजनों से मिलेंगे। वहीं भोया गांव में राजू पान की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि पुरूनिया एवं बादेया गांव में आदिवासी संस्कृतिक एवं कला केंद्र भवन का शिलान्यास करेंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सानो गोप, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मांगता गोप, कोकिल केसरी, सोनाराम कुम्हार,मोहन सिंह बानरा, नारायण बानरा, दुर्गा चरण गोप, झंडा हाईबुरू,पाइकराय बानरा आदि उपस्थित थे।