सरायकेला: ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की निर्मम हत्या को लेकर जमशेदपुर और सरायकेला जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कद्दावर नेताओं ने आदित्यपुर थाने में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए 72 घंटे के अल्टीमेटम के साथ सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Spread the love

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर रोड नंबर 5 में व्यवसायी और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की निर्मम हत्या को लेकर जमशेदपुर से लेकर सरायकेला जिले तक में राजनीतिक उबाल देखा जा रहा है, गुरुवार को हत्याकांड से आक्रोशित जमशेदपुर और सरायकेला जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कद्दावर नेताओं ने आदित्यपुर थाने में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए 72 घंटे के अल्टीमेटम के साथ सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग.

बुधवार रात तकरीबन 10:00 बजे व्यवसायी कन्हैया सिंह के अपने फ्लैट में प्रवेश करने के क्रम में पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उन पर गोली और चौपड़ से गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी थी, इस घटना के बाद से पूर्व विधायक अरविंद सिंह के समर्थकों समेत स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश देखा जा रहा है गुरुवार को बड़ी संख्या में पूर्व विधायक के समर्थक उनके आवास पर जुटे जिसके बाद काफिला आदित्यपुर थाने पहुंचा जहां भाजपा कांग्रेस समेत अन्य दलों से जुड़े लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, मौके पर जमशेदपुर के भाजपा औऱ कांग्रेस के कई कद्दावर नेता मौजूद थे ,जहां सभी ने थाना प्रभारी राजन कुमार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सभी आरोपियों के गिरफ्तारी की शीघ्र मांग की है, आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी से कहा कि यदि 72 घंटे के भीतर हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे आदित्यपुर क्षेत्र में जोरदार विरोध प्रदर्शन के साथ बंदी बुलाई जाएगी और स्थिति बेकाबू हो सकती है.

घर में घुसकर हो रही हत्या ,कहां है विधि व्यवस्था ,एसपी और अधिकारियों का हो फौरन तबादला:  गीता-  मधु कोड़ा

पूर्व विधायक अरविंद सिंह के के आवास पर गुरुवार को पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी पहुंचे, जहां पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि विगत कई महीनों से क्षेत्र में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है, इसे संभालने में सरकार और स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह फेल है ,सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि गिरती विधि व्यवस्था के लिए केवल सिपाही या थाना प्रभारी ही जिम्मेदार नहीं है, एसपी की भी जवाबदेही बनती है, ऐसे में सरायकेला एसपी का फौरन तबादला होना चाहिए, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस हत्याकांड और इससे पूर्व हुए अपराधिक घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि, सरकार भी सरायकेला जिले में अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में औद्योगिक नगरी होने के बावजूद अपराध चरम पर है और यहां ड्रग्स ब्राउन शुगर का भी जबरदस्त गोरखधंधा चलता है, ऐसे में विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं रखने वाले अधिकारियों को फौरन सरकार को हटाना चाहिए।

व्यवसायी कन्हैया सिंह के हत्याकांड में तीन अपराधियों की संलिप्तता सामने आ रही है, जिसमें एक अपराधी द्वारा चौपड़ से गर्दन पर वार किया गया ,जबकि एक अपराधी द्वारा पीछे से सिर में गोली मारी गई थी, घटना के बाद तीनों अपराधी मौके से पैदल ही दौड़ कर फरार हो गए थे, थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास स्थित एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीरें आई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है ,पुलिस ने दावा किया है कि हत्या में शामिल तीनों अपराधियों की पहचान लगभग हो चुकी है और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इधर गुरुवार को पूर्व विधायक के साले कन्हैया सिंह केशव का जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद सड़क मार्ग से उनका शव बिहार स्थित पैतृक आवास समस्तीपुर के सिहीया के लिए रवाना हुआ इस दौरान उनकी पत्नी समेत तीन बेटियों और एक बेटे के अलावा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पूर्व विधायक के आदित्यपुर स्थित आवास से शव को पैतृक आवास बिहार भेजा गया जहां बड़ी संख्या में सरायकेला और जमशेदपुर से जुटे कद्दावर और दिग्गज नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *