खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत कुमार लोटा गांव में हूल दिवस के अवसर पर गुरुवार को 100 केवी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, पंचायत के मुखिया माधुरी हेम्ब्रम व अमित ठाकुर ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मालूम रहे कि उक्त गांव में पिछले उसको 2 महीना से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को दी। वही प्रखंड प्रमुख ने इसकी सूचना पश्चिमी सिंहभूम जिला के सांसद गीता कोड़ा को दी। माननीय सांसद गीता कोड़ा के अनुशंसा पर कुम्हार लोटा गांव में 63 केवी के बदले 100 केवी ट्रांसफार्मर लगाया गया। वही हुल दिवस के अवसर पर गुरुवार को विधिवत रूप से ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। जिसमें ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई। मौके पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सतीश पूर्ति, वसीम अंसारी, खिरेन्द्र जारिका,जिरा जारिका, अश्मित जारिका, राजू जारिका, सरस्वती जारिका, रोईबारी कुम्हारीन, बागुन जारिका,तुराम जारिका समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।