जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल मे बीती रात सोनारी निवासी राज महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कार ली, उनके परिजनों एवं बस्तीवासियों ने मुआब्जे की मांग को लेकर एमजीएम अस्पताल के समक्ष सडक पर जोरदार प्रदर्शन किया.
बता दें की राज महतो नामक व्यक्ति जो सोनारी क्षेत्र के निवासी थे और उनके बेटे का इलाज एमजीएम अस्पताल मे चल रहा था, लगभग 15 दिनों से ज्यादा वक्त से बच्चा अस्पताल मे ही भर्ती था, अचानक बुधवार रात को बच्चे के पिता राज महतो ने अस्पताल मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके परिजन एवं बस्तीवासियों ने गुरुवार को अस्पताल के सामने जोरदार प्रदर्शन किया, परिजनों ने कहा की मृतक के बच्चे का इलाज नहीं होने से पिता मानसिक तनाव मे थे और इसी कारण से उन्होने आत्महत्या की, और इस कारण अस्पताल प्रबंधन को उनके परिवार को उचित मुआब्जा देना चाहिए.