(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला: सरायकेला के बड़बिल स्थित कला संस्कृति भवन में बुधवार को आदिवासी हो महासभा द्वारा कोल गुरु लाको बोदरा की पुण्यतिथि मनाई गई। यहां स्थापित गुरु लाको बोदरा के आदमकद प्रतिमा पर पूरे विधिविधान से लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व आदिवासी हो समाज महासभा के पदाधिकारियो ने ने अनुष्ठान पूर्वक कोल गुरु लाको बोदरा के प्रतिमा पर नमन करते हुए माल्यार्पण किया। जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कोल गुरु लोको बोदरा को नमन करते हुए कहा हमे उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा ने कहा कि लाको बोदरा ने हो समाज को बहुत ही बहुमूल्य संपत्ति के रुप में हो भाषा का लिपि वारंङ्ग क्षिति लिपि दिया है जिसका हमें घर घर प्रचार प्रसार करते हुए संरक्षित करना है। इस दौरान हो भाषा वारंग क्षिति लिपि के जनक लाको बोदरा के योगदान को याद करते हुए संकल्प लिया गया कि समाज में भाषा लिपि का प्रचार प्रसार एवं विकसित करना हमारी जिम्मेदारी है। मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा मानकी मुंडा परिषद के अध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा,आदिवासी हो युवा महासभा के सचिव हरिचरण सोय,सावन सोय व सु्रेश हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे।