चांडिल। विगत 15 दिनों से ईचागढ़ के जिलींगआदर गांव के ट्रांसफार्मर खराब था। ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलने पर ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने बिजली विभाग से बात कर गांव में के एक सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया। सोमवार को विधायक सविता महतो ने ट्रांसफार्मर का विधिवत फीता काट कर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। ट्रांसफर्मर लगने के बाद पूर्व की भांति बिजली सुचारू ढंग से संचालित हो गई। इस मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, अमित सिन्हा, झरे महतो, भास्कर महतो, बजीनाथ महतो, राजीव कुमार मांझी, सुनील कुमार मांझी, सुर्जन स्वांसी, काजल सरकार, सहीत कई लोग उपस्थित थे।