चांडिल। सोमवार को चांडिल के जिला परिषद प्रतिनिधि सह पूर्व जिला परिषद ओमप्रकाश लायक के नेतृत्व में फदलगोड़ा काली मंदिर के समीप बस पड़ाव यात्री शेड शौचालय बनवाने की मांग को लेकर आसनबनी स्थित एनएचएआइ कार्यालय में मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपने के अवसर पर शिव शंकर लायक, प्रदीप महतो, संजय प्रमाणिक, मलिंदर उरांव, बुधू मांझी, सुब्रतो नाग, रुही मांझी, आस्तिक प्रमाणिक, चंदन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।