आज पंचायत भवन में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार पंचायत स्तरीय जन आरोग्य समिति का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया श्रीमती संकरी सिंह की आज की मीटिंग में विशेष रुप से स्वास्थ्य पर चर्चा की गई कमेटी का अध्यक्ष मुखिया उपाध्यक्ष एम ओ सब सेंटर के नामित डॉक्टर सचिव सी एच ओ कृपासिंधु बाटला समेत 15 मुख्य कार्यकारिणी सदस्य समिति मैं रहेंगे आज की बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए उप स्वास्थ्य केंद्र में सुलभ शौचालय का जीर्णोधार अस्पताल परिसर में सौंदर्यीकरण साफसफाई और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन की जाएगी योगा के लिए जगह- की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी मुखिया मीटिंग का डेट हर महीना फिक्स करेंगे मौके पर डुमरा पंचायत के मुखिया श्रीमती पियो हंसदा उप मुखिया श्रीमती रीना मुखर्जी भूतपूर्व उप मुखिया अनिल सिंह नोडल शिक्षक श्री मंगल चंद्र दास मोदक वरिष्ठ नागरिक योगा शिक्षक दिनेश चौबे ग्राम स्वास्थ्य समिति के सभी सदस्य सैयां साथी उपस्थित थे रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक मोबाइल नंबर-7903311340