सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सरायकेला खरसावां द्वारा जिलावासियों को यह संदेश दिया जाता है कि बारिश का मौसम प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्ति को सांप काटे जाने की सूचना प्राप्त होती है। कई बार ऐसे मामलों में व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसकी वजह है कि जहरीले सांप के द्वारा काटे जाने पर लोग अक्सर झाड़-फूंक, ओझा-गुनी, के पीछे पड़ जाते हैं और अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। बिना जहर वाले सांप के काटे जाने से व्यक्ति की मौत नहीं होती है। सिर्फ जहरीले सांप के काटे जाने से ही मौत हो सकती है। अगर किसी व्यक्ति को जहरीले सांप ने काटा है और अगर ऐसे में सांप काटे हुए व्यक्ति को सही समय पर सीरम का इंजेक्शन लग जाय तो उसकी जान बचायी जा सकती है। इसलिए सांप काटे हुए व्यक्ति को नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व जिला के सदर अस्पताल में लेकर आयें। सरकारी अस्पतालों में सीरम उपलब्ध हैं। बारिश के दिनों में जमीन में सोने से बचें।
विष के लक्षण:- यदि किसी व्यक्ति को विषैला सांप डंसा हो और विष शरीर मे फैल रहा हो तो डंसे स्थान से शरीर के ऊपरी भाग में सूनापन शुरू हो जाता है। किसी भी कड़वे चीज/मीठे चीज का स्वाद बदल जाता है।
*जहरीले सांप:* करैत, नाग, वाईपर, इंडियन कोबरा आदि।
*बिना जहर वाले सांप:* धामिन, ढोंड़, अजगर आदि।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340