विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर की ओर से 25 सदस्यों का जत्था तीर्थ स्थल समेत अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना होगा, आपको बता दें इन सदस्यों द्वारा तीर्थ स्थल भ्रमण के बाद श्रीनगर के लाल चौक में भगवा झंडा फहराने का निर्णय लिया गया है।
वैश्विक महामारी के बाद विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर के नेतृत्व में 25 सदस्यों का जत्था मंगलवार को रवाना होगा जहां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अमृतसर के लिए रवाना होंगे जहां से जम्मू होते हुए ये सीधे अमरनाथ यात्रा के लिए कूच कर जाएंगे यात्रा संपन्न करने के बाद 25 सदस्यों का जत्था श्रीनगर लाल चौक पर भगवा झंडा फहराएंगे, तीर्थस्थल के लिए रवाना हो रहे विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों में एक अलग सी खुशी दिखाई दी वही जानकारी देते विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने बताया कि तीर्थ यात्रा प्रारंभ से पूर्व विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर के द्वारा भगवा अंग वस्त्र प्रदान किया गया उन्होंने कहा कि जगह जगह पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा इन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी, साथ ही उन्होंने बताया कि तीर्थ स्थल भ्रमण के साथ श्रीनगर के लाल चौक पर भगवा झंडा फहराना विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य है।