राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के तुमुंग पंचायत भवन में रविवार को युवा मिलन समिति तुमूंग की ओर से तुमूंग ,एदल, बड़ा सिजुलता, टींटीडीह, बाना, गेंगेरुली, केन्दमुंडी पंचायत क्षेत्र के मैट्रिक एवं इंटर टाॅप पांच टाॅपर छात्र – छात्राओं एवं नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों क सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद भाग 17 के जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो, मुखिया सुनिति मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य अनिता महतो, उपमुखिया तरुण रजक उपस्थित थे।