1 जुलाई को जम्मूतवी चलने पर स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच होगा लड्डू वितरण,सांसद को करेंगे सम्मानित

Spread the love

1 जुलाई को जम्मूतवी ट्रैन के 2 साल से ज्यादा समय के बाद पुनः संचालन होने पर,स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच लड्डू का वितरण किया जायेगा और सांसद विद्युत वरण महतो जी को भी सम्मानित किया जाएगा, यह जानकारी वरिष्ठ सिख भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू और युवा सिख नेता इंदरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दी,जैसा कि ज्ञात है कोरोना काल मे लॉकडाउन को देखते हुए, जम्मूतवी ट्रैन का परिचालन बंद कर दिया गया था,कोरोना काल के बाद जब पुनः ट्रेनो का परिचालन शुरू हुआ तो,उस वक़्त जम्मूतवी का परिचालन नही शुरू किया गया,जिससे कि सवर्ण मंदिर और वैष्णो देवी जाने पर श्रदालुओं को काफी परेशानी हो रही थी,जिसको लेकर समाज के गणमान्य लोगों के साथ कई बार रेलवे को ज्ञापन, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ सांसद महोदय को श्रदालुओं सहित यात्रियों की परेशानी से अवगत कराया गया,जिसके फलस्वरूप माननीय सांसद महोदय ने समाज की बातों को रेल मंत्री जी के सामने रखा,जिसके फलस्वरूप 1 जुलाई से सप्ताह में 3 दिन के जम्मूतवी ट्रैन का परिचालन आरंभ हो रहा है
वरिष्ठ सिख भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू ने बताया कि जम्मूतवी के पुनः शुरू होने के लिये वो शुरुआत से आंदोलन से जुड़े थे,सोशल मीडिया, ट्वीट, रेल प्रबंधक से वार्ता,शांतिपूर्ण आंदोलन,सांसद महदोय तक समाज के साथ रह कर हर माध्यम से आंदोलन को चालू रखा, जिससे की आगामी 1 जुलाई को शाम 5 बजे ट्रैन की रवानगी होंगी, जो कि काफी हर्ष का विषय है,यात्रियों के साथ,श्रदालुओं की बड़ी मांग पूरी हुई है,जिसका इजहार यात्रियों के बीच लड्डू बांट कर किया जायेगा, साथ ही सांसद महदोय जी को उनके अथक प्रयास के नतीजे के लिये सम्मानित भी किया जायेगा
साथ ही युवा सिख नेता इंदरजीत सिंह ने कहा कि ट्रेन का फिर से शुरू होना, निश्चित रूप से हर्ष का विषय है,आंदोलन में शामिल एक एक व्यक्ति के प्रयास का नतीजा है,यात्रियों की संख्या को देखते हुवे आने वाले समय मे सांसद महोदय जी से आग्रह होगा कि ट्रेन को प्रतिदिन किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *