जमशेदपुर: एनएच 33 में बाइक सवार को टक्कर मारकर ऑटो फरार, बाइक सवार दोनों घायलों को एंबुलेंस से लाया गया एमजीएम अस्पताल। घटना के संबंध में बताया गया की एक का नाम राहुल पाल और दूसरा का विजय है। दोनों चचेरे भाई हैं। आज दोनों पल्सर बाइक से पॉलिटेक्निक का एग्जाम देने रांची गए थे। वहीं से वापस लौटने के क्रम में एनएच 33 में उन्हें टेंपो ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद एंबुलेंस द्वारा दोनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।