(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के निर्देशानुसार सरायकेला प्रखंड़ के कोड़ासाई मे अन्तराष्ट्रीय ड्रग नशा निषेध दिवस का जागरूक कार्यक्रम किया गया, एवं विकलांग पेंशन के लिए आवेदन लिया गया जिसमें उपस्थित सभी को नशा जैसे गैर कानुन तस्करी एवं नशे का सेवन स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक बताकर नशे का सेवन से दुर रहने की अपील की और बज्रपात एवं प्राकृति आपदा ,सड़क दुघर्टना या किसी भी सरकारी योजना से संबंधित समस्या होने पर डालसा या पीएलवी से सम्पर्क करने को कह गया| इस कार्यक्रम पीएलवी बिट्टू प्रजापति उपस्थित थे।