जमशेदपुर: यूजीसी एवं जमशेदपुर वूमेनस कॉलेज के तत्वाधान में बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय के बच्चों को सूर्य मंदिर प्रांगण में योग प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें विद्यालय के स्टैंडर्ड 3 से स्टैंडर्ड 9 तक के बच्चे शामिल हुए। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सूर्य मंदिर प्रांगण के में प्रातः 6:30 बजे से प्रारंभ हुआ एवं 8:30 बजे संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे ,उनके अभिभावक, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बच्चों ,अभिभावक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा भागती हुई दुनिया में अपने शरीर को समय देने के लिए लोगों के पास समय नहीं है ऐसे में योग प्रशिक्षण बच्चों के साथ-साथ शिक्षक, अभिभावक के लिए भी लाभप्रद है। अभी-अभी समस्त विश्व कोविड-19 महामारी के चंगुल से बाहर निकला है। जबकि वह पूरी तरह से अभी भी सुरक्षित नहीं है ऐसे में योग प्रशिक्षण के द्वारा इसे अपना कर अपने शरीर को चुस्त और दुरुस्त रखा जा सकता हैं, मानव जीवन को सबसे बड़ी प्राथमिकता देनी होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग प्रशिक्षका मेधा कुमारी, नेहा भारती, पूजा कुमारी , ने बच्चो को योग सिखाने के साथ-साथ अपने दिनचर्या में योग को अपना कर अपनी एकाग्रता और स्मरण शक्ति को बढ़ाने के उपाय बताते हुए विशेषकर कन्याओं एवं उनकी माताओं को मासिक धर्म के विषय में भी सुरक्षा एवं उसकी बीमारियों से बचने का उपाय बताई। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे उनके अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।