जमशेदपुर: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत। मामले की जानकारी देते हुए मृतक मंगल पात्रों के भाई ने बताया की वे जुगसलाई स्थित पार्वती घाट के रहने वाले हैं। उनका भाई प्लास्टिक चुनने का काम करता था साथ ही उसकी दिमागी स्थिति भी पूरी तरह से ठीक नहीं थी। आज अहले सुबह 3 बजे वह घर से निकला था जिसके बाद घरवालों को सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। उसे फौरन एमजीएम अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।