जमशेदपुर: बाइक सवार होमगार्ड के जवान को अज्ञात कार ने मारी टक्कर, कई जगह आई चोट। जानकारी देते हुए मामले के संबंध में बताया गया कि घायल होमगार्ड के जवान का नाम भूषण शर्मा है और वह गोलमुरी के नामदा बस्ती के रहने वाले हैं। आज वह बाइक से साकची आ रहे थे उसी दौरान जेएनएसी कार्यालय के गोल चक्कर के समीप उन्हें अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारकर अज्ञात कार फरार हो गया जिसके बाद उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भूषण शर्मा की हेलमेट टूट गई। फिलहाल उन्होंने मांग की है कि प्रशासन द्वारा कैमरे की मदद से अज्ञात कार का पता लगाया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।