चांडिल। नियोजनालय में शिक्षित बेरोजगारों युवाओं के लिए भर्ती कैंप लगाया गया। इस भर्ती कैंप में कोजेंनट ई सर्विस लिमिटेड बड़ोदरा गुजरात के द्वारा कुल 26 योग्य अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के लिए शॉर्टलिस्टेड किया गया है। इस कैंप में अभ्यार्थियों का कैरियर काउंसलिंग भी किया गया। जिसमें उन्हें जॉब ओर केरियर से संबंधित बताया गया। चांडिल नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि चांडिल नियोजनालय में सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीषा ठाकुर, परितोष, नाजिया, वकील उपस्थित थे।