जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। रांची टाटा सड़क मार्ग से बीएसआईएल/ वीएसपीएल कंपनी गेट तक करीब तीन किलोमीटर तक बेहद जर्जर हो चुके कच्ची सड़क को दुरूस्त करने को लेकर पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने 30 जून तक का मोहलत देते हुए कंपनी के पीआरओ अरूण सोलंकी को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने कहा कि कंपनी के स्थापना के 40 वर्ष बाद भी सड़क का पक्कीकरण नहीं हुआ है। तीन किलोमीटर तक का सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े तालाब नुमा गड्ढे बन गये है, तथा नगर पर बने पुलिया काफी जर्जर हो चुकी है। बरसात में यह कच्ची सड़क जानलेवा बन जाती है,बरसात के समय सड़क मार्ग के और जर्जर होने से कई गांव का संपर्क कट जाता है।समिति ने कहा कि 30 जून तक सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो समिति सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर अनिश्चित काल के लिए जाम कर देगी। जिसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन और प्रशासन की होगी इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जगरनाथ मांझी, सचिव आशुतोष बेसरा, अरूण टुडू, लक्खीकांत महतो, गिरधारी महतो, आकाश दास, कामेश्वर बेसरा आदि शामिल थे। इधर, पीआरओ अरूण सोलंकी ने बताया कि जल्द ही सड़क की निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।