सरायकेला खरसावां जिले के चाण्डिल के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो स्थिति साथ वाला डैम में कपाली के डा़गरडीह निवासी एक दानीसी सिदीकी युवक डूब गया. सूत्रों के मुताबिक सुबह 6:00 बजे नमाज पढ़ने के बाद 6 दोस्त एक साथ निकले थे दोस्तों के साथ डोबो स्थित सतनाला डैम पहुंचा था. नहाने के दौरान डूब गया. वही मौके पर पहुंचे कपाली पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को सूचना दिया गया है, गोताखोर टीम आ रही है. जल्द से जल्द निकाल दिया जाएगा.