जमशेदपुर मे अवस्थीत सैरात की जमीन पर बने दुकानों को विगत दिनों जमशेदपुर अक्षेस ने दुकानदारों को बेतहासा भाड़े का बिल थमाया है, जिसका विरोध लगातार जारी है, शनिवार को दुकानदारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात की साथ ही एक मांग पत्र सौंपा.
इस दौरान इन्होने कहा की लगभग 50 वर्ष से ज्यादा समय पूर्व टाटा कंपनी ने सैरात की जमीनों पर दुकान बनाये और तभी प्रत्येक दुकानदारों को दुकाने आबनटित किया गया था और उसके एवज मे आज तक टाटा कंपनी दुकानदारों से एक निश्चित भाड़े को वसूलती थी, लेकिन विगत माह प्रसाशन और टाटा कंपनी कोरपोरेट की आपसी बातचीत हुई जिसके बाद दुकानदारों को 700 गुना अधिक बिल जमशेदपुर अक्षेस ने भेज दिया, जो दुकानदार देने मे सक्षम नहीं है, इन्होने जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात कर इसमें पहल करते हुए समाधान की मांग की है।