झारखण्ड राज्य की पूर्व राज्यपाल एवं ओड़िसा राज्य की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जो आदिवासी समाज से आती है उन्हें एनडीए ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है, इससे आदिवासी समुदाय के नेताओं मे उत्साह है, जमशेदपुर के घाटशीला के पूर्व विधायक रहे सूर्य सिंह बेसरा ने तमाम दलों से दलगत राजनीती से ऊपर आकर उनके समर्थन की अपील की है.
उन्होने कहा की पहली बार देश आजादी के बाद कोई आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है और यह हर्ष का विषय है, उन्होंने कहा की ओड़िसा सरकार समेत देश के कई राज्य सरकारों ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन दिया है, उन्होंने कहा की झारखण्ड राज्य की हेमंत सरकार से भी अपील की है की वो भी दलगत राजनीती से ऊपर होकर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें, वहीँ उन्होंने बंगाल की ममता सरकार को भी कहा है की वो अपना हटधर्मी छोड़े और एक आदिवासी समाज की बेटी का समर्थन करें.