आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से एक दिवसीय 64वा मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन एम जी एम ब्लड बैंक में किया गया जिसमें लगभग 20 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
प्रत्येक माह मानव कल्याण एवं शहर मे रक्त की कमी न हो इसको लेकर आनंदमर्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, यहाँ रक्तदाताओं के बिच 50 पौधो का वितरण किया गया, आयोजकों के अनुसार प्रत्येक रक्तदाता को पौधा देकर सम्मानित किया जाता है और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया जाता है, जिससे एक ही छत के निचे मानवकल्याण एवं पृथ्वी कल्याण दोनों ही कार्यों को संपन्न करवाया जाता है।