जमशेदपुर: युवा स्वराष्ट्र संघ के तत्वाधान में शुक्रवार को युवा सम्मान कार्यक्रम के निमित्त छाया नगर स्थित साई अमर कोचिंग के इंटर में उत्तीर्ण हुए मेघावी छात्र छात्राओं को अंग वस्त्र और किताब देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कोचिंग के संचालक क्षितिज पाल के संयोजन में संपन्न हुआ युवा स्वराष्ट्र के सदस्य और कोचिंग के संचालक क्षितिज पूर्व में जिला टॉपर रह चुके हैं उनके द्वारा पिछले आठ वर्षों से यह कोचिंग संचालित किया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षितिज के द्वारा पढ़ाए गए सभी छात्र छात्राओ को अच्छे नंबर से प्रथम स्थान प्राप्त हुए है ।
मौके पर इंडसइंड बैंक के मैनेजर दीपक शर्मा,राहुल तिवारी,संदीप रजक,राज सिंह चौहान,शुभम ओझा,अंकेश भुईयां,सुजॉय राउत आदि उपस्थित रहें।