जमशेदपुर: अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में जमशेदपुर स्थित बर्मामाइंस लक्ष्मी नगर दीनदयाल भवन में गोंड महारानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गोपाल जी गोंड, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार, श्री अभिजीत गोंड उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों द्वारा रानी दुर्गावती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया साथ ही समाज के विकास एवं संगठन को मजबूत करने से संबंधित बातों पर विशेष ध्यान देने की बात पर चर्चा की गई।