गालूडीह: बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गाँव में महीनों से खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को मरम्मत कर ठीक की गई। ग्रामीणों ने समस्या को लेकर समाजसेवी प्रकाश दास सूचित किया था। समाजसेवी प्रकाश दास ने बताया कि गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता था क्योंकि गांव के गली, मोहल्लों में लगे स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी थी। ग्रामीणों को हमेशा सांपो का भय बना रहता था। समस्या को देखते हुए विभाग को सूचित किया। विभाग के मिस्री द्वारा फ्यूज एलइडी बल्व तथा खराब स्वीच को बदलकर ठीक किया गया। लाइट मरम्मत के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। मौके पर वार्ड सदस्य सुशांत सिंह, ग्रामप्रधान तारापदों सिंह उपस्थित थे।