खरसावां विधायक दशरथ गागराई के द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि कुंवर अनूप सिंहदेव ने सदर अस्पताल व खरसावां सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों से मिलकर हालचाल जाना। साथ ही अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। जिला का सबसे बड़ा अस्पताल सदर अस्पताल के कर्मचारियों से पता चला कि ज्यादा से ज्यादा मरीज सरायकेला खरसावां के ग्रामीण इलाकों से है। सदर अस्पताल में स्टाफ कमी के चलते मरीजों को सही ढंग से इलाज होने में परेशानी होती है। साथ ही नाईट सिक्योरिटी गार्ड की भी कमी है। वही सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर से बात करके स्वास्थ्य संबंधित चीजों ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इलाकों के लोगों को उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया जाएगा। ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।