जमशेदपुर: 6 वर्षीय बच्ची को आवाड़ा कुत्ते ने काटा, बच्ची को लाया गया एमजीएम।
आपको बता दे घायल बच्ची की उम्र 6 वर्ष है और उसका नाम भाव्या झा है। वह पारडीह तामुलिया की रहने वाली बताई गई। बता दे पारडिह में आवाड़ा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। प्रशासन को इसपर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।