चांडिल: चांडिल थाना छेत्र अंतर्गत मनीक्वीन गांव में दीवार गिरने से 3 वर्षीय बच्चा बच्चा समेत 2 घायल, इलाज के लिए लाया गया एमजीएम। बताया गया की लगातार 3 – 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी जिसके कारण दीवार गिर गई जिसमे 5 लोग दब गए हालांकि दो को चोट नहीं आई जबकि 3 लोग गंभीर लोग से घायल हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा आनन फानन में एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। बताया गया की घायल महिला का नाम फुदनी टुडु, घायल व्यक्ति का नाम अतुल टुडू और घायल बच्चे का नाम मुकेश टुडू है।