(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से सरगीडीह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इसमें पी एल वी रिंकी महतो ने सभी गामीणों को पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी योजना के सभी लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी दुघर्टना से मृत्यु , वज्रपात से मृत्यु होने से सरकारी लाभ दिया जाएगा एवं कानूनी जानकारी भी दी गई.