रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
आजसु पार्टी राँची जिला समिति के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा जी के आवास पर आजसू पार्टी बुंडू प्रखंड एवं नगर कमेटी द्वारा आजसु पार्टी की स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया उक्त दिवस की शुरुआत झारखंड के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर शुरुआत किया गया, स्थापना दिवस के अवसर पर आजसु पार्टी बुंडू प्रखंड एवं नगर कमेटी के सभी केन्द्रीय पदाधिकारी, जिला समिति के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता गण सह सभी सक्रिय कार्यकर्ता ने पार्टी के सांगठनिक विस्तार पर विस्तृत चर्चा की तथा सभी ने संकल्प लिया की आम जनता की हर समस्याओं पर उनके समाधान की लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, उनके दुःख दर्द को सुनकर पार्टी स्तर से यथासंभव समाधान करने के लिए कोशिश करेंगे। उक्त कार्यक्रम की समापन बुंडू ताऊ मोड़ एवं बुंडू धुर्वा मोड़ स्थित शहिद निर्मल महतो एवं भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर आजसु पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय सचिव संजय महतो, वरिष्ठ नेता रामदुर्लभ सिंह मुण्डा, रांची जिला समिति के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा, जिला समिति के सचिव ताराचंद सिंह मुण्डा,जिप सदस्या परमेश्वरी सान्डील, बुंडू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर महतो, कोषाध्यक्ष गोवर्धन मछुवा, बुंडू नगर अध्यक्ष शुभम कुमार (गोलु) सह अनेकों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.