सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन

Spread the love



(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में पूरे भव्य आयोजन के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक जी, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव श्री रमानाथ आचार्य जी, प्रधानाचार्य श्री पार्थसारथी आचार्य जी, समिति सदस्य श्री सुदीप पटनायक जी, सामाजिक समरसता प्रमुख विजय लाल जी ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ शुभारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान श्री पार्थसारथी आचार्य जी ने किया। उन्होंने भैया बहनों को क्रमशः एक के बाद एक योग करवाए और हर एक योग के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्रदान की। भैया- बहनों के साथ साथ विद्यालय के आचार्य दीदी जी भी पूरे तल्लीनता के साथ प्रधानाचार्य महोदय के निर्देशानुसार बहुत ही अच्छी तरह से एक के बाद एक योग करते चले गए। आज का योग कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग रहा।सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी पटनायक और विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव श्रीमान श्री रमानाथ आचार्य जी ने आज के कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि योग हमारे दैनंदिन जीवन के हिस्सा होने चाहिए। हम नियमित रूप से योग करें और दूसरों को योग के लिए भी प्रेरित करें। शांति पाठ के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में सभी भैया- बहनों को विद्यालय की ओर से अंकुरित चना और गुड़ दिया गया। आज के कार्यक्रम के लिए सभी भैया – बहन बहुत ही उत्साहित देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *