चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां एवं स्वास्थ्य कल्याण केंद्र द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Spread the love



(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय सिनी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें जिला के योगा शिक्षक श्री आनंद महतो ने बच्चों, शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं उपस्थित सहियाओ को योगा कराया गया जिसमे कपालभाति प्राणायाम, मयूरासन, सिरसासन, वक्रासन, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, अर्धचक्रासन, पदहस्तासना, ग्रभा चालन विकास क्रिया, स्किन चक्र संचालन, घुटना संचालन क्रिया आदि कराया गया। श्री आनंद महतो ने कहा बच्चे रोज सुबह 20 मिनट योगा करेंगे तो कई बीमारियों से लड़ने की ताकत रखेंगे एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। चाइल्डलाइन के सदस्य अजीत कवि ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिए बताएं कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, विचार संयम और पुती प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है और योग मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। जिसके बाद चाइल्डलाइन सदस्य रोमानी हांसदा एवं लक्ष्मी मुर्मू ने चाइल्ड लाइन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए की 0 से 18 वर्ष तक के बच्चे किसी भी मुसीबत में हो तो चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 में जानकारी दे सकते हैं। जैसे:- कोई बच्चा अकेला और बीमार हो, किसी बच्चे का मानसिक एवं शारीरिक रूप से शोषण हो रहा हो, बाल श्रम कराए जा रहा हो, बाल विवाह हो रहा हो आदि के बारे में जानकारी दिए। जिसमें मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हेमलता कुजूर, प्रधानाध्यापक भागीरथी महतो, सहिया सावित्री महतो, सुलेखा महतो, पूर्णिमा मुखी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *