जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। एनएमओपीएस के सरायकेला- खरसावां जिला इकाई के द्वारा आगामी 26 जून को रांची में होने वाले राज्य स्तरीय ‘पेंशन जयघोष महासम्मेलन’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक चांडिल में किया गया। संघ के जिला संयोजक अमित कुमार महतो ने बताया की नई पेंशन योजना पूरी तरह से पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर लाई गई थी। रांची के मोहराबादी बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पेंशन जयघोष महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस महासम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर कोल्हान प्रभारी ब्रजमोहन यादव, जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, चांडिल प्रखंड संयोजक जवाहरलाल महतो, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य दल गोविंद नायक उपस्थित थे।