जमशेदपुर: मानगो थाना से कुछ दूरी पर डाला टेंपो ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, एमजीएम से टीएमएच रेफर, हालत गंभीर। आपको बता दे घायल व्यक्ति का नाम मोहम्मद नसीम है। वे सड़क पार कर रहे थे उसी दौरान डाला टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हे आनन फानन में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया। टेंपो का नंबर JH 05 CJ 3847 है। टेंपो को मानगो थाना में जब्त कर लिया गया है।