जमशेदपुर: 5 वर्षीय बच्चा जुबिली पार्क में सीढ़ी से गिरकर हुआ घायल, इलाज के लिए लाया गया एमजीएम। बताया गया की बच्चे का नाम परतमेष झा है। वह भुइयांडीह में रहता है। आज बच्चे के साथ परिवार वाले जुबली पार्क घूमने गए थे जहां सीढ़ी से गिरने के कारण बच्चा घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम लाया गया।