जमशेदपुर: 21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्षय मे विश्व भर के साथ साथ योग्यअभ्यास किया जायेगा, भारत स्वाभिमान न्यास के द्वारा देश भर मे इसका वृहद आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत जमशेदपुर मे भी इसका आयोजन होना है।
इसकी तैयारियों के समीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया, जहाँ पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से साध्वी देवव्रता जी शामिल हुई। जमशेदपुर के एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान मे इसका आयोजन होना है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है, यहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे जहाँ 4000 से अधिक नागरिक एक साथ योग दिवस के मौके पर योग अभ्यास करेंगे. साध्वी देवव्रता जी ओर ब्राम्हचारिणी निकिता जी के द्वारा यहाँ योग अभ्यास सभी को करवाया जायेगा।