पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में जवाहर नगर रोड नंबर 13 तैय्यबा मस्जिद चूड़ी लाइन बस्ती की महिलाओं ने झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के कदमा आवासीय कार्यालय में जाकर मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात करके एक ज्ञापन सौंपा गया। श्री मंत्री गुप्ता जी को बताया तैय्यबा मस्जिद रोड नंबर 13 मस्जिद से लेकर नीचे तक रोड बना हुआ नहीं है और ना ही नाली बना है।और बरसात में 2 फीट तक पानी जाम हो जाता है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में और लोगों को हॉस्पिटल जाने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहां पर रोड और नाली बना हुआ नहीं है मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी बातों को सुनकर आश्वासन दिया जल्द से जल्द रोड नाली बनवा दिया जाएगा। आज ज्ञापन सौंपने में
मकबूल अहमद, शकीला खातून, फरजाना खातून, सना परवीन, गुलअफशा परवीन, मदीना खातून, अफरोज परवीन, निखत फातिमा आदि मौजूद थे।