चांडिल। एनीमिया मुक्त अभियान को लेकर चांडिल अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक किया गया। जिसमें एनीमिया मुक्त अभियान को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई। कार्यक्रम पदाधिकारी उज्जवल बनर्जी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले एनीमिया मुक्त भारत अभियान को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसको लेकर हेल्थ वर्करों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत एचबी पूरकता, आहार विविधीकरण व आयरन वाले भोजन को बढ़ावा देना शामिल है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयरन का टेबलेट बीईईओ एवं सीडीपीओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।