राजनगर: सुनाराम मार्डी बान्दू पंचायत से उपमुखिया निर्वाचित

Spread the love

राजनगर: प्रखंड के 21 पंचायतों में उपमुखिया पद का निर्वाचन प्रकिया बान्दू पंचायत में सम्पन्न होने के साथ समाप्त हो गई।वहीं बान्दू पंचायत में निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में उपमुखिया चुनाव एवं शपथ ग्रहण रखा गया था।जिसमे सर्वप्रथम बान्दू पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया श्रीमती सूर्यमुनि मार्डी को शपथ दिलाई गई।एवं पदभार सौंपा गया।वहीं उपस्थित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।जिसके बाद उपमुखिया चुनाव किया गया जिसमें पाटा कोचा के वार्ड सदस्य सुनाराम मार्डी एवं रावणकोचा से संगी बारी ने उपमुखिया की दावेदारी पेश की।जिसमे सुनाराम को 5 वोट हासिल हुआ,वहीं संगी बारी को मात्र 3 वोट।इस प्रकार सुनाराम मार्डी ने उपमुखिया चुनाव में जीत हासिल कर ली।वहीं निर्वाचन प्रक्रिया को शांति पूर्ण सफल बनाने में बीईओ सुनील केशरी,प्रखंड समन्वयक सावन सोय,पंचायत सचिव बुधेस्वर महतो,रोजगार सेवक अनिल मुर्मू आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर बान्दू पंचायत के सभी वार्ड सदस्य केसरगड़िया साक्रो मार्डी, कोटारचारा से कुंता हांसदा,जामडीह से सुरेश टोपनो,गोंडामारा से चम्पा मुर्मू,बान्दू से बंजू हांसदा,पाटाकोचा से सुनाराम मार्डी,रावण कोचा से संगी बारी,बूढ़ीसिरिंग से माया मुर्मू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *