डुमरिया: डुमरिया पुलिस की एक टीम ने कुख्यात अपराधकर्मी माधव लोहार उर्फ माधव कर्मकार 31 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। उसके खिलाफ घाटशिला अनुमंडल कोर्ट द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। शनिवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। माधव लोहार खैरबनी टोला, तुड़ीगोड़ा डुमरिया का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी उसके पैतृक आवास से ही की गयी है। माधव लोहार के खिलाफ डुमरिया थाना में 16 अक्टूबर 2021 को मामला दर्ज किया गया था, जो अदालत में विचाराधीन है। डुमरिया थाना प्रभारी के मुताविक माधव लोहार की गिरफतारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार एक छापामारी दल पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। टीम को सूचना थी कि दुर्दात प्राथमिकी अभियुक्त माधव लोहार उर्फ माधव कर्मकार गिरफतारी के डर से लगातार ठिकाने बदल-बदल कर रहा है। गठित टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिये जमशेदपुर, उड़ीसा एवं बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में लगातार छापामारी की जा रही थी। शुक्रवार को रात्रि सटीक सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए गठित छापामारी दल द्वारा उसके पैतृक आवास ग्राम – खैरबनी, टोला- तुड़ीगोड़ा थाना-डुमरिया में छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की गयी है। माधव लोहार अपराधिक पृष्टभूमिक का युवक रहा है।