सेना में बहाली को लेकर बदले गये नियम और अग्निपथ योजना का विरोध जमशेदपुर में भी शुरू

Spread the love

सेना में बहाली को लेकर बदले गये नियम और अग्निपथ योजना का विरोध हर जगह शुरू हो चुका है. जमशेदपुर में भी यह आंदोलन तेज हो चुका है, जिसकी पहली चिंगारी जमशेदपुर के जुगसलाई फाटक के पास दिखायी दी. यहां जुगसलाई फाटक को युवाओं ने जाम कर दिया. ये लोग सेना, सीइइ परीक्षा, एयरफोर्स, नेवी रिजल्ट और टीओडी को भी वापस लेने की मांग कर रहे थे जबकि सेना में चार साल के कांट्रैक्ट पर होने वाली बहाली योजना अग्निपथ का भी विरोध कर रहे थे. इन लोगों के जाम के कारण वहां से गुजरने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रुक गया. इस जाम के कारण काफी ट्रेनें फंसी रही. फाटक से लोगों का आना जाना तो होता रहा, लेकिन ट्रेनों का परिचालन नहीं होने दिया गया. सारे लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना बहाली की नीतियों का विरोध कर रहे थे. युवाओं का कहना था कि एक तो पहले से ही नौकरी के लाले पड़े हुए है और अब सेना की बहाली में जो युवाओं का जज्बा था और उनका भविष्य संवरने का एक अवसर था, उसको भी केंद्र सरकार छिनने वाली है. रेलवे ट्रैक जाम होने की सूचना मिलने के बाद वहां रेलवे पुलिस पहुंची. युवाओं को वहां समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन युवा नहीं माने. लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. एक घंटे तक यह हंगामा होता गया. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. पुलिस के साथ भी उन लोगों ने हंगामा किया. जमशेदपुर के बागबेड़ा, जुगसलाई समेत आसपास के कई थाना क्षेत्र की पुलिस भी पहुंची. लेकिन लोग नहीं माने. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी युवाओ ने किया. इस हंगामा के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें फंसी हुई है. जाम के कारण ट्रेन संख्या 18183 टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस फंसा हुआ है. इसके अलावा गीतांजलि एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में रोका गया है. हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को चाकुलिया में रोका गया है. इसी तरह अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस भी चक्रधरपुर में रोका गया है. यात्री भी परेशान है. घटनास्थल पर जब युवाओं का जब हंगामा बढ़ने लगा तो वहां जमशेदपुर के रेल एसपी और सिटी एसपी समेत अन्य लोग पहुंचकर मामले को संभालने की कोशिश शुरू की है, लेकिन हालात संभलता नजर नहीं आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *