सरायकेला जिला की आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर के अवैध धंधे को रोकने के लिए थाना प्रभारी द्वारा जांच अभियान चलाया गया, जहां कुछ संदिग्धों को ब्राउन शुगर खरीद बिक्री के आरोप में हिरासत में भी लिया गया, जिन से पुलिस पूछताछ कर रही है, थाना प्रभारी ने बताया कि मुस्लिम बस्ती में लंबे समय से ब्राउन शुगर का अवैध धंधा चलता है इस पर अब पूरी तरह रोक लगाई जाएगी, हिरासत में लिए गए युवकों के परिजनों को थाना प्रभारी ने सख्त हिदायत दी है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध धंधे को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी, थाना प्रभारी ने कहा कि ब्राउन शुगर के विरुद्ध अब व्यापक अभियान भी चलाया जाएगा।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340