बर्मामाइंस थाना इलाके के कैरेज कॉलोनी कब्रिस्तान के पास एफसीआई गोदाम के ठीक सामने गुरुवार को सरेशाम साढ़े पांच बजे युवक ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. गोली चलाने वाला युवक युवक बाइक पर सवार था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लक्ष्मीनगर होते हुए टेल्को की ओर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. घटना के एक घंटे के भीतर थाना प्रभारी राजू ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार बदमाश गेट के सामने पहुंचा और दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए चलते बना. पुलिस के अनुसार फायरिंग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कहा जाता है कि युवक मुस्लिम बस्ती में अपने रिश्तेदार के घर आया था. मालूम हो कि एफसीआई गोदाम के पास कब्रिस्तान के सामने नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां टिस्को कंपनी की रेल लाइन भी है. जहां मालगाड़ी से लोहा की चोरी करने का खेल इलाके के युवक करते हैं. संभवत: उसी अवैध कमाई में वर्चस्व को लेकर फायरिंग करने की बात सामने आ रही है.