जमशेदपुर: आजादनगर थाना छेत्र अंतर्गत खड़ी ऑटो में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी। युवक का नाम असगर अली है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी द्वारा बताया गया कि पुलिस को लगभग 4:30 बजे सूचना मिली की एक युवक की लाश ऑटो में मिली है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बाइक सवार दो युवक लाश को छोड़कर फरार हो गए। वही मृतक के पिता मोहम्मद हफीज का रो रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि लगभग सुबह 11:30 बजे वह घर से दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर निकला था। अचानक उन्हें सूचना मिली कि इस तरह की घटना घटित हो गई है जिसके बाद वे फौरन एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने असगर को मृत घोषित कर दिया। उनका कहना है कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है पुलिस को हत्या के एंगल से जांच करनी चाहिए।