जमशेदपुर: जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कदम उठाने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा जुबली पार्क गेट नंबर 1 से साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु पैदल रैली निकाली गई। पदयात्रा में एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, एनसीसी के जवान समेत कॉलेज के छात्र शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी कमल किशोर ने कहा की बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे है। आज इसी कड़ी में लोगों को जागरुक करने हेतु पद यात्रा निकाली गई थी, साथ ही कई क्षेत्रों में जागरूकता वाहन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दिन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों द्वारा शहर के तीन स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया था साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि साइबर ठगी से लोग बच सके। प्रशासन द्वारा लगभग 25 हजार पैनप्लेट्स बांटा जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके।