जमशेदपुर: आम को फलों का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता, वर्तमान हालात को देखें तो आम आदमी के लिए यह फल अब खास बन गया है। गर्मी में लोग आम का लुत्फ उठाने का इंतजार करते हैं। ताजा हाल की बात करें तो आम के दाम इस तेजी से बढ़े हैं कि ये आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। आम का दाम 100 रुपये के पार चला गया है। आपको बता दे बाजार में दशहरा आम, सुंदरी आम, बैगन पिल्ली और लंगड़ा आम के दाम 100 रुपए प्रति किलो हो गए है। ऐसे में अब आम आदमी के लिए आम खास बन चुका है।

