चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया

Spread the love



(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा आदित्यपुर नगर निगम के राजकीय बुनियादी विद्यालय अंतर्गत आंगनवाड़ी भवन परिसर में बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सरायकेला खरसावां के लेवर सुपरिटेंडेंट श्रीमान राकेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को बाल श्रम निषेध दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताएं कि बचपन जीवन का सबसे अनमोल समय होता है लेकिन उसी बचपन में पढ़ाई-लिखाई के बजाए अगर बच्चे बाल मजदूरी करने लगे तो उनका बचपन नष्ट हो जाता है हर साल करोड़ों बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़ कर बाल मजदूरी में लग जाते हैं ऐसे में बच्चों के बचपन को बचाने और लोगों के बीच इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour ) के रूप में मनाया जाता है। दुनिया भर में आज ऐसे लाखों बच्चे हैं जो मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं अपने नाजुक कंधों से बोझा ढो कर अपने परिवार का पेट पाल रहे है। अपने देश में दशकों से बाल श्रम एक गंभीर समस्या बनी हुई है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि ऐसे बच्चों की पहचान करें और उनकी मदद के लिए चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके सूचित करें एवं किसी उद्योग कल कारखाने या की कंपनी में मानसिक व शारीरिक रूप से श्रम करने वाले 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम कराना गेर कानूनी घोषित किया गया है। चाइल्डलाइन लाइन के सदस्य अजीत कवि ने जानकारी दिए की बाल श्रम मैं बच्चों की किस प्रकार चाइल्डलाइन सहायता करती है। बाल श्रम को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित 1098 पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करती है, तो चाइल्डलाइन बालक को वहां से रेस्क्यू करते हैं, और शिक्षा की मूल धारा से उन बच्चों को जोड़ा जाता है। जिला चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के बारे में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लेबर सुपरिटेंडेंट श्रीमान राकेश कुमार सिन्हा के द्वारा बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद चाइल्डलाइन के सदस्यों ने बच्चों के अधिकारों जैसे:- 1.जीने का अधिकार 2. विकास का अधिकार 3. शिक्षा का अधिकार 4.सुरक्षा का अधिकार की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया। जिसमें जिला सरायकेला खरसावां के लेबर सुपरीटेंडेंट श्रीमान राकेश कुमार सिन्हा, नवीन कुमार, आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड पार्षद श्रीमती ममता बेज, जिला पैरालंपिक अध्यक्ष श्री आनंद महतो, आंगनवाड़ी सेविका विमला देवी एवं चाइल्ड लाइन के नीतू सिन्हा अजीत कवि रोमानी हॉसदा लक्ष्मी मुर्मू सहायिका संजुक्ता नायक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *